गुरुवार, 8 जुलाई 2021

माउंट लिट्रा जी में अनियमितताओं की जांच करेगी उच्च स्तरीय समिति

 


मुजफ्फरनगर । शहर के माउंट लिट्रा जी स्कूल में अनियमितताओं की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है। समिति मामले की की जांच कर सीबीएसई को रिपोर्ट प्रेषित करगी।

नगर में स्थित सीबीएसई स्कूल माउंट लिट्रा जी द्वारा नगदी फीस लिए जाने के साथ ही लेखा जोखा न रखने और इंकमटैक्स रिटर्न जमा न करने की शिकायत सीबीएसई बोर्ड के रिजनल अफिसर से की गई थी। जिसके बाद रिजनल आफिसर ने स्कूल की जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी बनाई है। भोपा रोड़ निवासी अनिल स्वरूप ने सीबीएसई बोर्ड देहरादून के रिजनल आफिसर रणवीर सिंह को शिकायत की थी कि नगर में स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल जो सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है। वह स्कूल में पढने वाले बच्चों से नगद फीस ले रहा है, जबकि रूलिंग के अनुसार वह नगद फीस लेने के लिए मान्य नही है। इतना ही नही स्कूल संचालक फीस लेने सहित खर्चो का कोई लेखा जोखा भी नही रख रहे हैं। पिछले चार सालों से उन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न भी जमा नहीं किया गया है। उन्होंने स्कूल संचालक पर आरोप लगाया कि वह सीबीएसई के नियमों की लगातार धज्जियां उड़ा रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीबीएई बोर्ड देहरादून के रिजनल आफिसर रणवीर सिंह ने स्कूल की जांच के लिए तीन सदस्य कमैटी का गठन किया है। उन्होंने अपने आदेश में केंद्रीय विद्यालय मुजफ्फरनगर के प्राचार्या, शारदेन स्कूल के प्रिंसपिल, राजकीय हाईस्कूल के प्राचार्य जांच करेगें। तीन सदस्य टीम स्कूल का पूरा लेखा जोखा, आय-व्यय, बलैंस-शीट स्कूल में क्या-क्या अनियमित्ताएं बरती जा रही है जांच कर आख्या देगें। स्कूल प्रबंध समिति की सत्यता की जांच, समिति के गठन की जांच करके सीबीएसई को रिपोर्ट प्रेषित करगी। जांच के उपरांत ही यह तय किया जाएगा कि नियमों का उलंघन किया गया है अथवा नही। अगर नियमों का उलंघन किया गया है, तो वहां पर पढ रहे बच्चों के भविष्य पर प्रश्न चिंह लगता प्रतीत हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...