रविवार, 11 जुलाई 2021

आज मानसूनी बारिश के दिल्ली वेस्ट यूपी पहुंचने की संभावना


नई दिल्ली। शनिवार को मॉनसून के दिल्ली एनसीआर पहुंचने की उम्मीद पूरी नहीं हो स्की। अनुमान है कि अब अगले 24 घंटे के भीतर यह राष्ट्रीय राजधानी में पहुंच सकता है। 

वेस्ट यूपी और दिल्ली में उमस भरी गर्मी रहने के साथ ही अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में मॉनसून 13 दिनों की देरी के बाद शनिवार को पहुंच जाएगा। लेकिन अब कहा जा रहा है कि आज यानी रविवार को दिल्ली में मॉनसून दस्तक देगा। आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक पिछले 15 वर्षों के दौरान यह पहली बार है जब मॉनसून दिल्ली में इतनी देरी से पहुंच रहा है। भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...