बुधवार, 14 जुलाई 2021

मुजफ्फरनगर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिन जमकर बारिश

 


नई दिल्ली। देश के मौसम विभाग द्वारा अगले 5 दिनों तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित उत्तर भारत में भारी से भी अधिक बारिश का अनुमान लगाया है। भारतीय मौसम विभाग ने एक ओर राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के लिए ऑरेज अलर्ट जारी किया है। 

 वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। मध्य महाराष्ट्र और गोवा के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में बारिश की संभावना लगातार बन रही है। इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

 दिल्ली-एनसीआर में मानसून पहुंचा। राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई जिसके कारण कुछ सड़कों पर जलजमाव के कारण जाम भी लग गया। मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों में दिल्ली में हल्की से भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। पिछले कुछ दिनों से मानसून सुस्त पड़ रहा था , लेकिन अब फिर से एक्टिव हो गया है। एक्टिव होने के बाद देश के कई राज्यों में बारिश भी शुरू हो गई है।

वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार बारिश की संभावना जताई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...