गुरुवार, 24 जून 2021

कलाकारों को पेशन के लिए आवेदन मांगे


मुजफ्फरनगर। प्रदेश के ऐसे वृद्ध और विपन्न कलाकारों को जिन्होंने सम्बंधित कला क्षेत्र में 10 वर्ष तक कला का प्रदर्शन किया हो, को मासिक पेंशन दिये जाने के लिए 20 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।

संस्कृति निदेशक श्री शिशिर ने सभी जिलाधिकारियों को इस आश्य का प्रपत्र जारी किया है। उन्होंने जारी प्रपत्र में कहा है कि प्रदेश के ऐसे ख्याति प्राप्त कलाकार जिन्होंने सम्बधिंत विद्या/कला के क्षेत्र में न्यूनतम दस वर्ष तक प्रदर्शन किया हो। उनकी आयु 60 वर्ष से कम न हो तथा मासिक आय 24,000.00 रूपए से अधिक न हो (आय प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा प्रमाणित तथा आयु के लिए हाई स्कूल का प्रमाण पत्र अथवा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिये गये प्रमाण पत्र मान्य होगा)। मासिक पेंशन के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करें। आवेदन पत्र केवल संस्कृति निदेशालय के द्वारा जारी प्रारूप पर ही स्वीकार किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि भरे हुए आवेदन पत्र जिलाधिकारी अथवा जिला सूचना अधिकारी से संस्तुति अथवा अग्रसारित कराकर विलम्बतः 20 जुलाई तक निदेशक संस्कृति निदेशालय, उत्तर प्रदेश, नवम् तल, जवाहर भवन, लखनऊ, पिन कोड 226022 के पते पर पहुंच जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि विलम्ब से प्राप्त  आवेदन पत्र, अपूर्ण और प्राधिकृत अधिकारी की संस्तुति रहित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेंगा।

श्री शिशिर ने कहा कि आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाइट http:/upculture.up.nic.in पर निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि वृद्ध और विपन्न कलाकारों की मासिक पेंशन दो हजार रूपए प्रतिमाह होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...