बुधवार, 23 जून 2021

टिकौला चीनी मिल में मजदूर की मौत

 


मुजफ्फरनगर । टिकौला शुगर मिल में काम कर रहे श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जबकि एक अन्य श्रमिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक श्रमिक काफी समय से टिकौला शुगर मिल में काम करता था। परिवार के मुखिया की अचानक हुई मौत से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया गया है।

रामराज थाना क्षेत्र के ग्राम पुट्ठी इब्राहिमपुर निवासी ओमपाल पुत्र ब्रहम पाल आयु करीब 49 वर्ष क्षेत्र के टिकौला शुगर मिल में काफी समय से शुगर मिल में काम करता था। ओमपाल एक अन्य श्रमिक सलमान के साथ मिल के इंजेक्शन चैनल में सफाई का कार्य कर रहा था कि अचानक इंजेक्शन चैनल में बिजली का करंट दौड गया। बिजली का करंट इंजेक्शन चैनल में दौडनें पर ओमपाल तथा सलमान भी करंट की चपेट में आ गया। देखते ही देखते ओमपाल व सलमान मूर्छित होकर गिर गये। मौके पर उपस्थित अन्य श्रमिकों में शोर मचाया तथा ओमपाल व सलमान को इंजेक्शन चैनल से बाहर निकाला। आनन फानन में मिल के अधिकारियों नें ओमपाल तथा सलमान को मुजफ्फरनगर अस्पताल भिजवाया जहाॅ पर डाॅक्टरों नें ओमपाल को मृत घोषित कर दिया जबकि सलमान की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गुडविल सोसायटी ने किया शहीदों का स्मरण बलिदानियों को दी पुष्पांजलि

मुजफ्फरनगर । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर स्थानीय तुलसी पार्क परिसर में गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के सौजन्य से "एक शाम शहीदों के नाम...