मंगलवार, 22 जून 2021

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल को किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर । सर्व मानव गौ सेवा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल का सम्मान किया। 

ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित देव शरण शास्त्री द्वारा पालिका अध्यक्ष को सम्मानित करते हुए कहा गया आपके द्वारा नगर में कराए गए सराहनीय विकास कार्यो एवं कोरोना काल आपके द्वारा किए जा रहे कार्यों से मैं ही नहीं पूरा जनपद भली-भांति परिचित हैं। जब संपूर्ण दुनिया इस भयंकर महामारी से गस्त चल रही थी ऐसे समय में आपने धैर्य नहीं खोया और नगर वासियों के लिए आप हर समय सहायता के पथ पर आगे बढ़ती रहें यही आपकी व्यक्तित्व की पहचान है कि कितना भी कठिन समय क्यों ना हो आप अपना विवेक नहीं होती बल्कि आप और अधिक उत्साह से स्वयं खड़े होकर नगर की सफाई में सैनिटाइजर स्वयं अपने सामने कराती हो यही वजह है जनपद में इस महामारी के प्रकोप से नियंत्रण हो सका है आगे बोलते हैं उन्होंने कहा मैं और मेरा पूरा ट्रस्ट आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। 

इसी कड़ी में आज नवीन मंडी स्थल के पीछे दो सांड नाले में गिर गए जिसे सूचना मिलते ही माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में पालिका द्वारा संचालित काना पशु गौशाला टीम द्वारा तत्काल नाले से निकालकर उन्हें गौशाला ले जाकर उनका ट्रीटमेंट कराया गया। पालिका अध्यक्ष को सम्मानित करने वालों में ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं संस्थापक पंडित देव शरण शास्त्री वरिष्ठ समाजसेवी पंडित विनोद वत्स संरक्षक पंडित पहलाद कौशिक सचिव पंडित कौशिक ने सम्मानित किया इस अवसर पर सफाई करमचारी संघ के महामंत्री अरविंद कुमार स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एवं एसके बिट्टू भी मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गुडविल सोसायटी ने किया शहीदों का स्मरण बलिदानियों को दी पुष्पांजलि

मुजफ्फरनगर । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर स्थानीय तुलसी पार्क परिसर में गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के सौजन्य से "एक शाम शहीदों के नाम...