गुरुवार, 24 जून 2021

छात्र उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन और रास्ता जाम



 मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा ने आज सड़को पर उतरकर छात्र हितों के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया। 

आज सुबह ही रालोद कार्यालय सर्कुलर रोड पर छात्र जुटना शुरू हो गए थे। छात्र नेता शादाब अली और छात्र नेता सार्थक लाटियान के संयुक्त नेतृत्व में लोकडाउन के दौरान शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्रों से अवैध उगाही और ऑनलाइन क्लासेस के नाम पर निम्न वर्ग के छात्रों का उत्पीड़न आदि मुद्दों को लेकर सैकड़ों छात्रों के साथ जिला कार्यालय सर्कुलर रोड से जिलाधिकारी कार्यालय की ओर नारेबाजी करते हुए कूच किया।

छात्र, जयंत चौधरी जिंदाबाद,छात्र एकता जिंदाबाद आदि नारे लगाते हुए महावीर चौक पर जैसे ही पहुँचे। थाना सिविल लाइन पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर रोकने के प्रयास किया लेकिन छात्रों की ज्यादा संख्या और जोश के सामने कोई रोक नही पाया। 

छात्र प्रकाश चौक पर पहुँचे तो सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह और सी ओ सिटी कुलदीप सिंह ,थाना सिविल लाइन प्रभारी उम्मेद कुमार ने मय फोर्स बेरिकेडिंग लगाकर जब छात्रों को रोक लिया तो छात्र वही प्रकाश चौक पर धरना देकर बैठ गए। छात्रों के धरने के कारण भारी जाम लग गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्र नेताओं से आग्रह किया कि वो अपनी बात ज्ञापन के माध्यम से कहे तो हम उन पर कार्यवाही करेंगे,करीब आधे घण्टे भयंकर जाम के छात्र नेता सार्थक लाटियान और छात्र नेता शादाब अली ने संयुक्त रूप से माँगों से संबंधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह को सौंपा। 

प्रदर्शन में काजी शहीर आलम, सुहैल मखियाली, नौमान, काजी फैज, अमृत सैनी, गौरव बीन, गौतम अहलावत, राहत, अजय अहलावत प्रधान,अगम अहलावत,विनर राठी, समीर, मयंक पचेण्डा, सोमेश कश्यप,मयंक बालियान, विजय मलिक, कपिल गुर्जर, कल्लू रसूलपुर, खुशाल तोमर, विकास मुखिया, शीकेब असलम सिद्दीकी आदि सैकड़ों छात्र रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...