गुरुवार, 24 जून 2021

किसान ट्रैक्टर यात्रा में नहीं दिखाई दिया जोश


 मुजफ्फरनगर । सहारनपुर के नागल से भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी विनय कुमार के नेतृत्व में किसानों की ट्रैक्टर यात्रा में नारेबाजी के साथ ट्रेक्टर-ट्रॉलियों में सवार किसान रवाना हुए। किसान यहां से मुजफ्फरनगर और मेरठ के रास्ते गाजीपुर बॉर्डर तक जाएंगे। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा और रास्ते में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

कृषि कानूनों के विरोध में सहारनपुर से दिल्ली जा रही भाकियू की किसान ट्रैक्टर यात्रा का जिले में कई जगह स्वागत किया गया। रामपुर तिराहे पर पहुंचने पर भाकियू कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में देशभर का किसान सात माह से आंदोलन कर रहा है, परंतु फिर भी कोई सुनवाई नही कर रहा है। सरकार को जगाने के लिए सयुंक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर सहारनपुर से शुरू हुई यात्रा में काफी कम लोग दिखे। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि कृषि कानूनों की वापसी तक किसानों की लडाई जारी रहेगी। किसान ट्रैक्टर यात्रा में कम भीड जुटने से नेता निराश नजर आए। भाकियू पदाधिकारी ट्रैक्टरों के बजाय निजी वाहनों से यात्रा में शामिल हुए। रामपुर तिराहे से ट्रैक्टर यात्रा मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। मुख्य रुप से मंडल महासचिव नवीन राठी, मागेंराम त्यागी, मोनू ठाकुर, मोनू ठाकुर, राजा गुर्जर, दीपक बिजोपुरा, बहार आलम, मसी आलम, प्रताप सिंह, अमित त्यागी आदि मौजूद रहे।

खतौली में ट्रैक्टर किसान यात्रा का स्वागत करते रालोद प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर, क्षेत्रीय महासचिव धर्मेंद्र तोमर,प्रदेश महासचिव युवा पंकज राठी, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक शिवाच, पुष्पेंद्र चौधरी,वकील मंसूरी, किरण खानपुर काके गुर्जर आदि ने स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...