मंगलवार, 22 जून 2021

महिला अस्पताल में तीस बेड का हाइटेक वार्ड बनाया


मुजफ्फरनगर । मिशन ऑक्सीजन एंड अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन ने मुजफ्फरनगर स्वास्थ्य विभाग को 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर प्रदान किए। 

जिला अस्पताल स्थित सीएमओ ऑफिस पर विगत दिवस मिशन ऑक्सीजन एंड अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन (एनजीओ) द्वारा सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार सीएमओ डॉक्टर एसके अग्रवाल व जिला प्रसासनिक अधिकारी राघवेंद्र सिंह को 10 ऑक्सीजन केन्सट्रक्टर  मुजफ्फरनगर की जनता को कोरोना काल में चल रही ऑक्सीजन की कमी को लेकर भेंट किए सीएमओ डॉ एसके अग्रवाल ने बताया कि मिशन ऑक्सीजन एंड अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन (एनजीओ) ने 16 ऑक्सीजन कंट्रैक्टर डोनेट किया है जिसका स्वास्थ्य विभाग बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हैं और आशा करते हैं आगे भी वो मुजफ्फरनगर स्वास्थ्य विभाग कि सहायता प्रदान करते रहेंगे वही सीएमओ डॉक्टर एसके अग्रवाल ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए महिला अस्पताल स्थित वार्ड में 30 बेड का एक कोरोना का आईसीयू वार्ड स्थापित किया गया है जहां वेंटिलेटर,ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर, बेड,सहित कई हाईटेक उपकरण स्थापित किए गए हैं जिसमें अगर कोरोना कि तीसरी लहर आती है तो बच्चों को तीसरी लहर से बचाया जा सके ये तीसरी लहर बच्चों पर ज्यादा असर करेगी उसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तैयारी कर दी गई है और स्वास्थ्य विभाग मुजफ्फरनगर के द्वारा बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए पूरी टीम हर वक्त उस वार्ड में मौजूद रहेगी जिससे बच्चों की जिंदगी को सुरक्षित रखा जा सके कार्यक्रम में मिशन ऑक्सीजन एंड अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन (एनजीओ) के पदाधिकारी वह सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार,सीएमओ डॉक्टर एसके अग्रवाल,जिला प्रसासनिक अधिकारी राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे सभी ने मिशन ऑक्सीजन एंड अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन(एनजीओ) का आभार प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...