शुक्रवार, 25 जून 2021

हिंदू महासंघ से विश्व हिंदू परिषद का वास्ता नहीं


मुजफ्फरनगर। विश्व हिंदू परिषद कार्यालय पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष ललित माहेश्वरी ने बताया कि आज के अखबारों में एक नया संगठन हिंदू महासंघ बनने की खबर पढ़ी है जिसमें विश्व हिंदू परिषद को भी उस हिंदू महासंघ से जोड़ने की बात की गई है। विश्व हिंदू परिषद विश्व के हिंदुओं का स्वतंत्र संगठन है विश्व हिंदू परिषद किसी संघटन के अधीन होकर काम नहीं करता है। अगर कोई भी संगठन विश्व हिंदू परिषद का नाम अपने संगठन के साथ जोड़ता है तो उसके लिए भी विश्व हिंदू परिषद उचित कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा। वहीआगे से विश्व हिंदू परिषद का कोई भी कार्यकर्ता किसी अन्य संगठन कि बैठक में बिना जानकारी के व सूचना के दिए बिना अन्य संगठन कि बैठक में जाते हैं तो अपने आपको उसी समय संगठन के दायित्व से मुक्त माने। ललित माहेश्वरी ने बताया कि ये जो बैठक आयोजित की गई है वह प्रांतीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर आयोजित की गई है वही बैठक में मौजूद  राधेश्याम विश्वकर्मा ने स्पष्टीकरण दिया कि में उस बैठक में अध्यक्षता के नाते गया था ओर सभी संगठन हिन्दू हितों के लिए कार्य करते हैं और आगे भी सभी संगठन मिलजुल कर कार्य करते रहेंगे मगर विश्व हिंदू परिषद का उस संगठन में कोई हिस्सेदारी नही है। बैठक में विभाग अध्यक्ष ललित माहेश्वरी, राधेश्याम विश्वकर्मा वरिष्ठ पदाधिकारी, धर्म प्रसार प्रान्त मंत्री ठाकुर भूपेंद्र सिंह एडवोकेट, जिला मंत्री सोहनवीर, जिला संगठन मंत्री अनूप,नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष विक्रांत खटीक,कार्यकर्ता शुभम कुटबा,राहुल आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...