गुरुवार, 24 जून 2021

सदर विधायक और मंत्री कपिल देव अग्रवाल का एक अंदाज यह भी, जो उन्हें बनाता है सबके लिए खास

 


मुजफ्फरनगर । भोपा रोड रोड पर चल रहा है पियाऊ में जनता द्वारा प्लास्टिक के गिलास इधर-उधर फेंक दिए। तभी भोपा रोड से गुजर रहे उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा सड़क के किनारे पड़ी इस गंदगी को देखकर उनकी गाड़ी एकाएक रुक गई तभी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गाड़ी से उतर कर सड़क के किनारे पड़े प्लास्टिक के गिलास को कोई ईखट्टा कर कचरे के डब्बे में डाला। इससे जाहिर होता है कि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री शहर व जिले में स्वच्छता के लिए किसी भी हद तक कार्य करने के लिए तैयार हैं। 

भोपा रोड स्थित एसडी कॉलेज के सामने छबील लगाकर शरबत बांटने का कार्य किया जा रहा था, उसी समय मंत्री  कपिल देव की गाड़ी उधर से गुजर रही थी। मंत्री ने सड़क पर पड़े डिस्पोजल गिलासों की तरफ देखा जो सड़क पर कचरे की तरह फैले हुए थे। मंत्री जी ने गाड़ी से उतर कर प्रधानमंत्री मोदी  के संकल्प 'स्वच्छ भारत अभियान' को गति देते हुए इधर-उधर फैले गिलासों को स्वयं उठाया और नागरिकों से गंदगी, कूड़ा ना फैलाने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...