गुरुवार, 24 जून 2021

जिले में प्रदूषण विभाग की एक ओर बड़ी कार्यवाही 8 पर मुकदमा दर्ज, पेपर मिल भी सीज, कई पेपर मिल भी रडार पर

 



मुजफ्फरनगर l जनपद में प्रदूषण विभाग की बड़ी कार्रवाई की गई है, जनपद में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों व आरटीआई एक्टिविस्ट की शिकायत पर प्रदूषण विभाग के अधिकारी अंकित सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 बड़े कचरा माफियाओं पर मुकदमा दर्ज करवा बडी कार्रवाई की है है और पेपर मिल भी सीज किया गया। मामला थाना नई मंडी क्षेत्र के भोपा रोड व जानसठ रोड पर अवैध रूप से चल रहे कचरा पन्नी प्लास्टिक कारोबार को प्रदूषण विभाग ने चिन्हित करते हुए आठ कचरा माफियाओं पर कार्रवाई की है।आरटीआई एक्टिविस्ट सुमित मलिक की शिकायत पर जिला प्रशासन व प्रदूषण विभाग ने संज्ञान लेते हुए तीन कचरा माफियाओं के गोदामों व क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे कारोबार पर कार्रवाई करते हुए उनके प्लांट को सीज की कार्रवाई करते हुए नामित किया है।

आरोप है कि क्षेत्र में लगातार इस तरह के कारोबार से क्षेत्र के लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता था जो कि क्षेत्र में पूरी तरह वातावरण दूषित हो रहा था और क्षेत्र में प्रदूषण के बढ़ते होने से क्षेत्र में अनेकों बीमारी फैल रही थी। इन सभी शिकायतों के आधार पर जिला प्रशासन के आदेश अनुसार प्रदूषण विभाग की टीम ने पहुंचकर इस तरह के अवैध रूप से चल रहे गोदामों पर कार्रवाई की है।

प्रदूषण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई चलती रहेगी

वही इस बड़ी कार्यवाही से पेपर मिल एसोसिएशन व कचरा माफियाओं में हडकम्प मचा हुआ जिसके बाद पंजाब से पेपर मिलो द्वारा भेजा जा रहा कचरा माफियाओं पर भी पंजाब प्रदूषण विभाग कार्यवाही की तैयारी में लगा हुआ है यह कचरा पेपर मिलो में आग जलाने के काम आता है जिसके धुवे से वातावरण में प्रदूषण फैलता है ओर क़ई बड़ी बीमारियां भी वातावरण में फैलती है वही आपको बता दें साजिद पुत्र हसन अली ग्राम दधेड़ा, नोशाद पुत्र नवाब अली ग्राम दँधेड़ा, मुस्लिम पुत्र रुड़ा ग्राम दधेड़ा,वाजिद पुत्र मोहर्रम ग्राम दधेड़ा, नसीम पुत्र मांगी हसन ग्राम दंडहेड़ा,नियाज पुत्र अब्बास ग्राम मखियाली,गुलनवाज पुत्र अब्बास ग्राम मखियाली, इमरान उर्फ मानू पुत्र अहसान ग्राम बिलासपुर के खिलाफ प्रदूषण विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है l

 बताया यह भी जा रहा है कि इस कचरे के कारोबार में कई कारोबारियों के साथ-साथ जिले की ई-पेपर मिले भी प्रदूषण विभाग की रडार पर है l उक्त सभी पर भी जल्द कार्रवाई होने की संभावना जताई जा रही है 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...