शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

कोरोना को लेकर जनता का बड़ा सवाल चुनाव जरूरी या देशवासियों की जान

 


अभिषेक अहलुवालिया 

मुजफ्फरनगर l देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रत्येक देशवासी के दिल और दिमाग में केवल एक ही सवाल चल रहा है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार को केवल चुनाव की चिंता है ना की कोरोना महा विकराल रूप से लगातार हजारों की संख्या में जिंदगी दम तोड़ रही है l लाखो जिंदगी कोरोना के चलते अपने बुरे वक्त से गुजर रही है l देशभर में लगातार पिछले 3 दिनों से दो लाख से ऊपर मामले दर्ज किए जा रहे हैं जबकि पिछले साल इन्हीं दिनों यह आंकड़ा हज़ारों में था l बंगाल चुनाव केंद्र सरकार की गले की फांस बन चुका है उसे निकालने के लिए देशभर में लोगों की जिंदगी के साथ केंद्र सरकार खिलवाड़ कर रही है l यहां तक कि उत्तर प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव को देखते हुए सरकार द्वारा कोई बड़ा कदम नहीं उठाया जा रहा है l जिसके चलते उत्तर प्रदेश में लगातार पिछले 3 दिनों 20 हजार से ऊपर कोरोना के मामले दर्ज किए है l ऐसे में जनता का केवल एक ही सवाल है चुनाव जरूरी है या देशवासियों की जान l

जनता केंद्र सरकार से यह भी जानना चाहती है जी जहां चुनाव है क्या वहां कोरोना को आने से मनाई है और जहां चुनाव नहीं है वहां कोरोना बिना इजाजत के बड़ी संख्या में आ जाए l

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...