सोमवार, 5 अप्रैल 2021

श्री राम काॅलेज में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संपन्न


मुजफ्फरनगर । श्री राम काॅलेज मुजफ्फरनगर के वाणिज्य विभाग में ज्ञान-परिचय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन श्रीराम काॅलेज के सभागार में किया गया। ज्ञान-परिचय प्रतियोगिता में 5 समूह में चयनित छात्रों को तीन-तीन की संख्या में बाॅंटा गया। पाॅंच टीमों में टीम-ए, टीम-बी, टीम-सी, टीम-डी, तथा टीम-ई क्रमशः थी। 

ज्ञान परिचय प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम को चार-चार राउंड दिये गये। प्रथम राउंड सामान्य ज्ञान पर आधारित था। जिसमें सामान्य ज्ञान से जुडे कई प्रश्नों को छात्रों के समक्ष व्यावहारिक ज्ञान परखने के लिये रखा गया। दूसरा राउंड खेल पर आधारित था जिसमें खेल जगत से जुडे विभिन्न खेलों के प्रश्न कम्प्यूटर स्क्रीन पर पूछे गये। तीसरा राउंड तकनीकी ज्ञान पर था जिसमें कम्प्यूटर से संबंधित बहुत से ज्ञान-वर्धक प्रश्नों का उत्तर छात्रों के द्वारा प्रतियोगिता के माध्यम से दिये गये। चैथा राउंड विषयगत प्रश्नों पर था जिसमें सभी सैद्धांतिक व व्यावहारिक प्रश्नों को पूछा गया। सभी प्रतियोगियों से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में अपने बुद्धिपूर्ण कौशल का परिचय दिया । ज्ञान की कोई सीमा नहंी इसको जितना बढाया जायें उतना ही कम है। विद्यार्थियों के जीवन में कैरियर सर्वोपरि स्थान है इसके लिये महाविद्यालय परिसर में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन उनके ज्ञान-वर्धक व आत्मविश्वास में वृद्धि करने के लिये आयोजित करता है। जिससे बालक का सर्वांगिण विकास हो। महाविद्यालय परिसर में वातावरण के साथ तालमेल बैठाकर बालक अपने जीवन में सफलता के मार्ग पर अग्रसर होता है। 

 इस अवसर पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने पर प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। विजयी टीम मे टीम-बी प्रथम स्थान पर जिसमें श्रृद्धा, तालिब, हरिओम दूसरे स्थान पर टीम-ए रही जिसमें रूचि, मनाली, प्रियांशु तथा तीसरे स्थान पर टीम-डी रही जिसमें शीबा, सुहेल, रचना ने सर्वोच्च प्रदर्शन किया। अवशेष टीमों को भी प्रमाण पत्र दिये गये जिससे भविष्य के लिये छात्रों का मनोबल बढंे। 

इस अवसर पर मंच का संचालन पूनम शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम समन्वयक का कार्य शिक्षिका नैना बंसल द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वाणिज्य संकाय के सभी अध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...