सोमवार, 5 अप्रैल 2021

पंचायत चुनाव को लेकर जिले में बढ रहा उत्साह


 मुजफ्फरनगर । जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का जोश तेजी पकड रहा है। चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है, लेकिन कोविड-19 के नियमों का पालन कराने में विफल बना हुआ है। आए दिन कोविड के केस बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन कोई सख्ती नहीं दिखा रहा है। नामांकन पत्र खरीदने और नो ड्यूज बनवाने को लेकर किसी भी तरह का कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। सोमवार को जिला पंचायत सदस्य के चुनाव को 116 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। जिला पंचायत सदस्य के अब तक 527 से अधिक नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। वहीं ग्राम प्रधानी के चुनाव को लेकर 600 से अधिक नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है।

जनपद में कोरोना के केस प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को कोरोना के 99 केस सामने आए हैं। जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या करीब 333 तक पहुंच गए है, लेकिन त्रिस्तीय पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवार और समर्थक किसी भी तरह की सावधानी नहीं बरत रहे है। नामांकन पत्र खरीदने को लेकर आए दिन भीड लगी रहती है। जिस भीड़ में बहुत ही कम लोग मास्क लगाए हुए दिखाई देते है। ऐसे में कर्मचारियों की चिंता बढ़ती जा रही है, लेकिन जिला प्रशासन इस और कोई विशेष ध्यान पूर्व की तरह नहीं दे रहा है। सोमवार को भी नामांकन पत्रों को खरीदने और नो ड्यूज बनवाने के लिए दिनभर जिला पंचायत कार्यालय व सभी विकास खंड कार्यलयों पर भीड़ लगी रही। सोमवार को जिला पंचायत सदस्य के 116 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। वहीं ग्राम प्रधानी के चुनाव को लेकर 600 से अधिक नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। जिला पंचायत सदस्य के अब तक 527 से अधिक नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है। वहीं ग्राम प्रधानी के चुनाव को लेकर अब तक करीब साढे चार से अधिक नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...