गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

दिल्ली में पूर्व मंत्री डॉ एके वालिया और सीता राम येचुरी के पुत्र की कोरोना से मौत


नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ एके वालिया का निधन हो गया है। इसके अलावा सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के पुत्र ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। 

 पूर्व मंत्री डॉ एके वालिया (अशोक कुमार वालिया) का कोरोना की वजह से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया।

दूसरी ओर सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे की कोरोना से मौत हो गई है। येचुरी ने गुरुवार को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण उनके बड़े बेटे आशीष येचुरी का गुरुवार सुबह निधन हो गया। येचुरी के बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, येचुरी के बड़े बेटे आशीष की उम्र करीब 35 साल थी। उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां दो हफ्ते से उनका इलाज चल रहा था। हालांकि, स्थिति गंभीर होने पर उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, 'बेहद दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि कोरोना के कारण मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को खो दिया। मैं उन सभी का शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने हमारी उम्मीद बांधे रखी और जो डॉक्टरों, नर्स, फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर, सैनिटेशन वर्कर इस परिस्थिति में हमारे साथ खड़े रहे।'

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...