गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

देशभर में विकराल रूप के साथ कोरोना के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, मौतों का भी बढ़ा आकड़ा, मिले 3.16 मामले

 


नई दिल्ली l देशभर में कोरोना का कहर किस तरह विकराल रूप ले चुका है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देशभर में महामारी की दूसरी लहर ने संक्रमण के लिहाज से पूरी दुनिया के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं l सूत्रों के मुताबिक, बुधवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में भारत में कोरोना के 3,15,478 नए संक्रमित मिले। इस महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में संक्रमितों की यह संख्या पूरी दुनिया में सर्वोच्च है। इसके पहले विश्व में एक दिन में सर्वाधिक नए संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड अमेरिका के पास था। 

अमेरिका में 8 जनवरी, 2021 को 3,07,570 नए संक्रमित मिले थे। लेकिन अब इस मामले में भारत सबसे आगे निकल गया है। लगातार छह दिनों से प्रतिदिन होने वाली कोरोना मरीजों की मौत की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है। 24 घंटों के दौरान कुल 2101 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसी के साथ देश में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,84,672 हो गई। अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,59,24,732 हो गई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 22,84,209 पर पहुंच गई। यह कुल संक्रमितों की संख्या का 14.3 फीसदी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...