बुधवार, 17 मार्च 2021

गाजीपुर बॉर्डर खुलने से लोगों को राहत


नई दिल्ली। दिल्ली से गाजियाबाद और नोएडा जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली पुलिस ने  दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले यातायात के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-24 का एक हिस्सा खोल दिया है,  किसान आंदोलन के चलते लंबे समय से गाजीपुर बॉर्डर पर NH-24 को बंद कर दिय़ा गया था। जिस वजह से लोगों को दिल्ली से गाजियाबाद, नोएडा आने जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन कल सुबह बॉर्डर से आई इस खबर से लोगों ने राहत की सांस ली है। दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद जिला प्रशासन से चर्चा करने के बाद इस हाईवे के दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले हिस्से को खोलने का फैसला किया है। 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गाजीपुर सीमा पर कानून और व्यवस्था की स्थिति पर विचार करते हुए और जनता की सुविधा को संज्ञान लेते हुए, दिल्ली से  गाजियाबाद जाने वाले वाहनों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग -24 को खोला गया है। संबंधित जिले की पुलिस से परामर्श करने के बाद यह कदम उठाया गया था। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान, राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा के बाद से यह हिस्सा बंद कर दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...