बुधवार, 10 मार्च 2021

देहरादून के किराना व्यापारी के 5 साल के बेटे का अपहरण, शव देवबंद से मिला

 सहारनपुर l देहरादून के दो बदमाशों ने किराना व्यापारी के पांच साल के बेटे का अपहरण कर दस लाख की फिरौती मांगी। बाद में बच्चे की हत्या कर शव को देवबंद की साखन नदी में फेंक दिया। उत्तराखंड पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर बच्चे के शव को बरामद कर लिया। वारदात को अंजाम देने वाला एक अभियुक्त हिमाचल प्रदेश तो दूसरा उत्तराखंड के सहसपुर का रहने वाला है।



वारदात देहरादून के विकासनगर स्थित थाना सहसपुर क्षेत्र की है। मंगलवार को किराना व्यापारी पप्पू का पांच साल का बेटा अभय घर के बाहर ही खेल रहा था, तभी उसका अपहरण कर लिया गया। देर शाम तक जब अभय घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने सहसपुर पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने जब अभय की तलाश आरंभ की तो देर रात दो अपहरणकर्ता उनके हत्थे चढ़ गए, जिन्होंने कड़ी पूछताछ के बाद अभय की हत्या कर शव को देवबंद स्थित साखन नहर में फेंकना बताया। 

बुधवार को देहरादून पुलिस अपहरणकर्ताओं को लेकर देवबंद पहुंची। अभियुक्तों की निशानदेही पर बच्चे का शव नहर स्थित पुल के पिलर के नीचे से बरामद कर लिया। देहरादून क्राइम ब्रांच के अधिकारी विनीत जटराना के मुताबिक अभय के अपहरण के बाद अभियुक्तों ने रात में फोन कर उसके पिता से दस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। जिसके बाद ही सहसपुर थाना पुलिस को अपहरण की सूचना दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया तो चेकिंग के दौरान दोनों बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों के नाम अनीस है। इनमें से एक अनीस पुत्र अली हसन निवासी पांवटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) और दूसरा अनीस सलमानी सहसपुर का रहने वाला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...