बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

श्रीराम काॅलेज सेवायोजन ईकाई का शिविर संपन्न



मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम काॅलेज के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना का चतुर्थ एक दिवसीय शिविर प्राथमिक विद्यालय बहादरपुर, खेड़ी विरान, मुज़फ्फरनगर में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ लक्ष्य गीत गाकर किया गया। इसके पश्चात् स्वयं सेवकों ने प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में श्रमदान किया तथा लगभग 50 पौधों का पौधारोपण भी किया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि केवा इंड्रस्ट्रीज के चेयरमैन कुलदीप राठौर ने स्वयं सेवकों को अपने सम्बोधन में कहा कि पौधा रोपण करना सामाजिक जिम्मेदारी के साथ-साथ हमारे जीवन के लिये बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की समस्याओं के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को सजग रहने की आवश्यकता है क्योकि वर्तमान समय में पर्यावरण के प्रदूषण स्त्रोतो का आयाम तेजी से बढ रहा है, जिस कारण श्वास रोग जैसी गंभीर बीमारी हो रही है। ऐसे में प्रदूषण मुक्त वातावरण तभी संभव है जब हम अपने आस-पास की हरियाली को संरक्षित करेंगे और यह तभी हो सकता है जब हम खुद भी और दूसरों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करेंगे। 

श्रमदान के पश्चात केवा इंड्रस्ट्रीज के प्रबंधक सचिन कश्यप ने स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज को जागरूक करने का कार्य पर्यावरण शिक्षा के द्वारा ही सम्भव है और उन्होंने बताया कि पर्यावरण का प्रभाव मानव मस्तिष्क और स्वास्थ्य पर पडता है। 

 बायोसाइंस विभाग के प्रवक्ता विकास त्यागी ने स्वयं सेवक एवं सेविकाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के लिए ठोस  कार्य करने होंगे तभी आम जन असंतुलित पर्यावरण से हो रही बीमारियांे से बच सकता है।

शिविर के सफल संचालन में कार्यक्रम अधिकारी अंकित कुमार, खेल परीक्षक सरिता एवं हितेन्द्र तथा स्वयं सेवक अवनतिका, सेटु कुमार, अमन त्यागी, देवेन्द्र, भास्कर, अर्पित, हरिशपाल, तेजश्वनी तथा तनवी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...