रविवार, 14 फ़रवरी 2021

बजट किसानों और आम जनता के लिए कल्याणकारी : जे पी एस राठौर



 मुजफ्फरनगर । केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए वार्षिक बजट को लेकर सभी जनपदों में प्रेस वार्ता के जरिए लोक कल्याणकारी एतिहासिक बजट के लिए धन्यावाद कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजन किया जा रहा है। 

जिसके चलते गाँधी नगर स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया l जिसमें मुख्य वक्ता और मुख्य अतिथि जे पी एस राठौर ने अध्यक्ष यूपी प्रदूषण बोर्ड ने बजट पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों और आम जनता के लिए कल्याणकारी है। राठौर ने कहा कि केंद्रीय बजट में किसानों व आम आदमी समेत सभी लोगों का ध्यान रखा गया है। बजट की घोषणा के बाद सेंसेक्स में उछाल इस बात का संकेत है कि यह बजट विकास की गति को तेज करने वाला है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं पर इस बजट में सबसे अधिक ध्यान दिया गया इसमें स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के साथ-साथ टीकाकरण को भी प्राथमिकता दी गई किसानों के लिए तमाम व्यवस्थाएं बजट में की गई हैं। उन्होंने कहा कि एमएसपी पर जितनी खरीद भाजपा शासन में हुई। अपनी कभी पहले नहीं हुई हालांकि वे इस बात का जवाब नहीं दे सके की मौजूदा गन्ना सत्र में उत्तर प्रदेश में अभी तक गन्ने के मूल्य का ऐलान क्यों नहीं किया जा सका है। उन्होंने यह जरूर दावा किया कि भुगतान को लेकर सरकार  ने सबसे अधिक भुगतान इस समय किया जा रहा है । प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सरकार सजग है और 2200 करोड़ रुपए की व्यवस्था इस बजट में की गई है। उन्होंने कहा कि पहली बार सरकार ने खतौनी के साथ-साथ घरौनी की व्यवस्था की है ताकि गांव में होने वाले विवादों को कम किया जा सके।

 इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, खतौली विधायक विक्रम सैनी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, प उप्र महासचिव हरिओम शर्मा, जिला मंत्री सचिन सिंघल, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, श्रीमोहन तायल, पंडित धर्मेंद्र सिंह शर्मा व सुबोध शर्मा शुक्रताल सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे ।




कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...