बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

जिला स्तरीय वालीबॉल टूर्नामेंट 15 फरवरी को

 


मुजफ्फरनगर। जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर की एक बैठक आज जिला कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें उत्तर प्रदेश वालीबाल एसोसिएशन के प्रांतीय अवैतनिक सचिव एवं खिलाड़ियों के आदर्श श्री सुनील कुमार तिवारी द्वारा जारी 69 वी उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2021 के सर्कुलर के संबंध में विचार विमर्श किया गया एवं प्रस्ताव पारित किया गया कि जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के बैनर तले जनपद स्तरीय वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के आवास के सामने रोडवेज बस स्टैंड मुजफ्फरनगर के बराबर में स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज परिसर में दिनांक 15 फरवरी 2021 को सवेरे 11:00 बजे किया जाएगा जनपद स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री एवं नगर विधायक सदर क्षेत्र मुजफ्फरनगर कपिल देव अग्रवाल एवं मुजफ्फरनगर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव पधारेंगे जबकि नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल जिला टूर्नामेंट की अध्यक्षता करेंगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में चौधरी छोटू राम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रमुख शिक्षाविद प्रोफेसर नरेश कुमार मलिक एवं जनपद मुजफ्फरनगर के प्रमुख समाजसेवी एवं प्रमुख युवा उद्यमी श्री अभिषेक अग्रवाल और सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्राचार्य प्रमुख शिक्षाविद श्री सुदीप कुमार मौजूद रहेंगे इन सभी महानुभावों ने अपनी मौखिक स्वीकृति प्रदान कर दी है तथा जिला वालीबाल टूर्नामेंट के आयोजन हेतु सनातन धर्म इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रबंधक प्रमुख युवा उद्यमी प्रमुख समाज सेवी श्री सौरभ स्वरूप जी ने और प्राचार्य श्री सुदीप कुमार जी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है जिला वालीबाल टूर्नामेंट में 69 वी उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला वालीबाल चैंपियनशिप 2021 जनपद कन्नौज में सहभागिता करने हेतु मुजफ्फरनगर जनपद का प्रतिनिधित्व करने हेतु मुजफ्फरनगर जनपद की महिला एवं पुरुष वालीबाल टीमों का चयन भी किया जाएगा सभी खिलाड़ी अपनी बाल लेकर आएं और पूर्ण किट में आए अन्यथा उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा एंटी निशुल्क रहेगी आज जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर की बैठक में जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष सूरज प्रकाश मलिक एवं कोषाध्यक्ष ऋषि भारद्वाज एडवोकेट एवं सचिव एस मुजम्मिल हुसैन एवं संयुक्त सचिव मोहम्मद सोहेल एवं अंकित जैन और रेनबो एवं अमजद कुरेशी उपसचिव मोहम्मद रिजवान कुरैशी सोनू एवं मयंक जैन और मोहम्मद अकरम खान आदि बड़ी संख्या में जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के पदाधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...