रविवार, 10 जनवरी 2021

अवैध शराब से मौतों के बाद प्रदेश भर में आबकारी अधिकारियों के तबादलों की झड़ी

 लखनऊ l प्रदेश में लगातार हो रही अवैध शराब के पीने से मौतों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार आबकारी विभाग पर कार्रवाई कर रहे हैं l जिसके चलते आज भी प्रदेशभर के साथ आबकारी अधिकारियों के तबादले किए गए l

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता के अनुसार आबकारी विभाग के सात अफसरों के तबादले के आदेश जारी किये हैं। इनमें बदायूं के सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्र को लखनऊ का सहायक आबकारी आयुक्त/सहायक जिला आबकारी आयुक्त बनाया गया है। प्रयागराज के आबकारी आयुक्त मुख्यालय में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त अवधेश कुमार अब फिरोजाबाद के सहायक आबकारी आयुक्त/ जिला आबकारी अधिकारी होंगे। सम्भल की असमौली डिस्टलरी में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त अतुल चन्द्र द्विवेदी को अयोध्या का सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी आयुक्त बनाया गया है।

विज्ञापन 


गाजियाबाद के जिला आबकारी आयुक्त/सहायक आबकारी आयुक्त मुबारक अली को बुलंदशहर की साबितगढ़ डिस्टलरी में सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर भेजा गया है। महाराजगंज के सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह को गाजियाबाद का सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी आयुक्त बनाया गया है। प्रयागराज के आबकारी आयुक्त मुख्यालय से समबद्ध राम स्वारथ अब आजमगढ़ के सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-2 होंगे। प्रयागराज के आबकारी आयुक्त मुख्यालय से सम्बद्ध सुदर्शन सिंह को अलीगढ़ का सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-3 बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...