सोमवार, 11 जनवरी 2021

बुलंदशहर शराब कांड के आरोपी समेत दो शव और भारी मात्रा में शराब बरामद


 ग्रेटर नोएडा। औद्योगिक साइट फाइव में रविवार की देर रात जहरीली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई है। फैक्ट्री में दो लाशें से भी मिली हैं। जिनमें से एक बुलंदशहर के जहरीली शराब कांड का आरोपी भी है। दूसरी लाश उसके सहयोगी की है। बुलंदशहर पुलिस ने यहां छापा मारा, जिसके बाद खुलासा हुआ। इस फैक्ट्री से 36 पेटी शराब भी जब्त की गई है।

ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बुलंदशहर पुलिस ने सूचना दी थी। जिसके आधार पर संयुक्त कार्रवाई की गई। यूपीएसआईडीसी की साइट फाइव में प्लॉट नंबर ए-3/13 में यह फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस फैक्ट्री में दाखिल हुई तो वहां 2 लाश मिली हैं। लाशों की पहचान कर ली गई है। एक शव बुलंदशहर में कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव ऊंचा नगर के रहने वाले प्रदीप का है। प्रदीप बुलंदशहर में जहरीली शराब पीकर मरने वाले 6 लोगों से जुड़े मामले में अभियुक्त था। दूसरा व्यक्ति प्रदीप का सहयोगी संतोष था। वह बुलंदशहर में ही अगौता थाना क्षेत्र के गंगावली गांव का रहने वाला था। डीसीपी ने बताया कि फैक्ट्री से 36 पेटी शराब जब्त की गई है। इसकी जांच के लिए नमूने प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...