गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

बालिकाओं का सम्मान व चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न


मुजफ्फरनगर। एमजी जूनियर गल्र्र्स हाईस्कूल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिका सम्मान समारोह व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 नगर के मोहल्ला लद्धावाला स्थित एम जी गल्र्स जूनियर हाइ स्कूल में ह्यूमैनिटी वैलफेयर सोसायटी व स्कूल की तरफ से मिशन शक्ति व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मेधावी सम्मान व चित्रकला  प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत अतिथियों को पुष्प भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुश्फेकीन, महिला थानाध्यक्ष मोनिका चैहान व खंड शिक्षा अधिकारी नगर डाॅक्टर सविता डबराल मौजूद रहे। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए साथ ही मिशन शक्ति अभियान के द्वितीय चरण की थी। महिला एवं बाल तस्करी, भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम पर चित्रकला प्रतियोगिता में बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन में एक ऐसा हथियार है जो जीवन की रूपरेखा बदल सकता है। इसलिए शिक्षा अवश्य प्राप्त करने का प्रयास जीवन में निरंतर करते रहना चाहिए। महिला थाना इंचार्ज मोनिका चैहान ने बालिकाओं व महिलाओं को कानूनी सहायता व सुरक्षा से संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया। वही खंड शिक्षा अधिकारी नगर डाॅक्टर सविता डबराल ने बालिकाओं व महिलाओं को अभिप्रेरित करते हुए अपने जीवन का अनुभव साझा करते हुए कहा कि शिक्षा समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने का एकमात्र उपाय है। इसलिए जीवन में सैदेव शैक्षिक चुनौतियांे को जीवन में शामिल करें। इस दौरान ह्यूमैनिटी वैलफेयर सोसाइटी के सैकेट्री मोहम्मद शाहवेज ने बताया कि आज यहां विद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बालिका सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। इस दौरान बालिकाआंे ने विभिन्न तरह की पेंटिंग बनाई जिन्हें मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...