गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

अंजू अग्रवाल को बताई शहर की समस्याएं


मुजफ्फरनगर। सामाजिक संस्था जन मंच द्वारा एक वर्चुअल सभा का आयोजन नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती अंजुअग्रवाल के साथ  किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक प्रसिद्ध उद्यमी एवं समाज सेवी  सतीश गोयल जी ( टिहरी स्टील ) ने की ,सभा में नगर के प्रबुद्धजनों ने चेयरपर्सन को नगर की अनेक समस्याओं एवं सुझावों से अवगत कराया। डाॅ. ईश्वर चंद्रा ने सर्कुलर रोड के महीनों से टूटे होने की एवं कूड़ा कलेक्शन ठेकेदारों द्वारा मनमाने शुल्क वसूलने, रोहित जैन पवन गोयल डाॅ. गरिमा जैन, श्रीमती मीनाक्षी मित्तल, नईम चांद, डाॅ. बुशरा अकील  ने स्थाई-अस्थाई कूड़ा घर हटवाने का अनुरोध किया । अध्यक्ष निशांक जैन ने पार्को एवं चैराहों की देखरेख विभिन्न सामाजिक शैक्षाणिक संस्थाओं को देने की बात कही, जिससे नगर के सौदर्य करण में आम जन की सहभागिता बढ सके। भगत सिंह रोड पर बाहर से  कूडा  ला कर डालने को बंद कराने को कहा। उमेश गोयल एङ ने नगर पालिका का एप बना कर घर बैठे समस्याओं के निस्तारण का सुझाव दिया। पंकज महेश्वरी, विनय सिंघल,  कपिल मित्तल ने असंगत हाऊस टैक्स एवं क्षति ग्रस्त आबकारी रोड का मुद्दा उठाया। व्यापारी नेता अमित गर्ग , अंकुर गर्ग ने बिजली के खंबें तारों को व्यवस्थित कराने को कहा।  चेयरपर्सन ने कहा कि वें नगर के सभी 41 डलाव घरों को समाप्त कराने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों की विशेष रूप से जल निगम की तालमेल की कमी के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड रही है । कुछ समस्याओं को उन्होंने तुरंत निदान के लिए अधिकारीयों को निर्देश दिए। उन्होंने संस्था अध्यक्ष निशांक जैन को प्रबुद्ध जनों से सीधे संवाद कराने के लिए प्रशंसा की। सतीश गोयल ने चेयरपर्सन को उनके  तीन बर्ष के सफल कार्यकाल की बधाई दी और कहा कि जनमंच शासन प्रशासन से जनता के सीधे संवाद का सशक्त मंच है, जहां आम जन अपनी बात जनप्रतिनिधियों एवं सक्षम  अधिकारियों तक पहुंचा सकते है। सफल संचालन  रीना अग्रवाल का रहा । मुख्य रूप से  कुश पुरी, मनोज बाठला, सभासद  विपुल भटनागर, विकास गुप्ता, मनोज वर्मा, नरेश मित्तल व्यापारी नेता अनिल कंसल, प्रगति कुमार, चारू गुप्ता  कौशल कृकृष्ण, डाॅ. प्रेरणा मित्तल , सुशील संगल , प्रवीन कुमार , अनेक प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सचिव नीरज गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...