सोमवार, 21 दिसंबर 2020

कुंडली बार्डर पर किसान ने जहर खाया

 नई दिल्ली। किसान आंदोलन के बीच तरनतारन के खडूर साहिब के गांव भट्ठल भाईके निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग किसान निरंजन सिंह ने सोमवार को सोनीपत के कुंडली बार्डर पर चल रहे धरने के दौरान जहरीला पदार्थ निगल लिया। जहर निगलने से पहले किसान ने श्री जपुजी साहिब जी का पाठ सुना। किसान को पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल कराया गया है।  

23 तारीख को चौधरी चरण सिंह की जयंती पर यूपी गेट पर किसान आंदोलन में मनाया जाएगा किसान दिवस। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान दिवस पर सभी किसान एक समय का भोजन किसानों के बलिदान के नाम पर छोड़ेंगे। इस दौरान यूपी गेट पर आंदोलन में भी तमाम लंगरों में एक समय का खाना नहीं बनेगा।इस बीच दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की सभी लाइनों को जाम करने वाले किसानों ने एक घंटे बाद हाईवे को खोल दिया है। पीलीभीत प्रशासन ने वहां पर रोकी गई करीब 35 ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ किसानों को छोड़ दिया, जिसके बाद गाजियाबाद प्रशासन ने आंदोलनरत किसानों को यह जानकारी दी। यह जानकारी मिलने के बाद किसानों ने अब हाईवे खोल दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...