शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

ठंड से बेहाल बेसहारा लोगों की सुध लेने पहुंची डीएम सेल्वा कुमारी जे


मुजफ्फरनगर । कड़कड़ाती ठंड के बीच कुछ लोग बेसहारा भी हैं, जिन्हें ठंड से बचाने का जिम्मा जिला प्रशासन  पर है। इसके लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जनपद में नगर और देहात क्षेत्रों में शेल्टर हाउस बनवाये हुए हैं वहीं जगह-जगह चौराहों पर आग तापने  के लिए अलाव भी जलाये जा रहे हैं, जिससे बेसहारा गरीब लोग ठंड से बच सके। देर रात  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे दलबल के साथ शेल्टर हाउसओं का निरीक्षण करने के लिए निकली और रेलवे स्टेशन ,माल गोदाम, महावीर चौक पुल के नीचे रुड़की रोड आदि शेल्टर हाउसों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था जांची परखी। शेल्टर हाउस में मोजूद लोगों से बातचीत कर उनका दर्द ओर दुख साझा किया। साथ में मौजूद अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को इन लोगों के लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी तरह कि इन लोगों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। कोई भी बेसहारा गरीब लोग खुली छत के नीचे ना सोने पाए सभी के लिए शेल्टर हाउस की व्यवस्था की गई है अगर कहीं कोई किस तरह की सूचना मिलती है तो तुरंत लोगों उनके लिए खाने पीने और ठंड से बचने की व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के साथ सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व थाना सिविल लाइन इंचार्ज डीके त्यागी  पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने लोगों को कम्बल भी बांटे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...