बुधवार, 23 दिसंबर 2020

जिले में 19 सरकारी वकीलों की नियुक्ति


मुजफ्फरनगर । प्रदेश सरकार ने कोर्ट में सरकार की ओर से पैरवी के लिए 19 सरकारी वकीलों को एक वर्ष के लिए नियुक्त किया है। इनमें 16 फौजदारी व तीन दीवानी  मामलों की पैरवी के लिए नामित हुए हैं। 

प्रदेश शासन से मिली सूची के अनुसार राजीव कुमार डीजीसी फौजदारी, कुलदीप कुमार, एडीजीसी, प्रदीप शर्मा, मनोज कुमार, ललित  भरद्वाज ,(पैनल लेयर), सहदेव सिंह(पैनल लॉयर), अरुण कुमार शर्मा, एडीजीसी, परविंदर कुमार , ओमप्रकाश उपाध्याय, एडीजीसी, अरुण कुमार, अनोद कुमार, नीरज कांत मालिक एडीजीसी, अमित कुमार त्यागी, जोगेन्दर गोयल, सतेंदर कुमार, किरण पाल कश्यप सभी एडीजीसीए बनाए गए हैं। इसके अलावा दीवानी की पैरोकारी के लिए भी तीन सरकारी वकील नामित हुए हैं इनमें अमित मित्तल, सुधीर बालियान व विनोद कुमार शामिल हैं। 

सूत्रों के अनुसार फौजदारी के 16 वकीलों में दो पैनल लायर, एक जिला शासकीय अधिवक्ता 13 सहायक ज़िला शासकीय  अधिवक्ता फौजदारी शामिल हैं। 

गौरतलब है कि सरकारी वकीलों को लेकर काफी प्रतीक्षा की जा रही थी, क्योंकि कुछ वकीलों के कार्यमुक्त होने से  सरकारी वकीलों की कमी हो रही थी। राजीव कुमार पहले से ही डीजीसी फौजदारी का काम देख रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...