शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

सत्तू से भरा ट्रक सीज करने पर भाकियू का हंगामा

मुजफ्फरनगर । ट्रक मे भरे पशु चारा (सत्तू) को टीएसआई द्वारा सीज किए जाने के विरोध में भाकियू ने सूजडू चुंगी चौकी पर धरना दे दिया। 


थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सूजडू चुंगी पर पशु चारा (सत्तू) से भरे खड़े ट्रक को आज टीएसआई ने सीज कर दिया। इसका विरोध भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किया। भाकियू के नगराध्यक्ष शाहिद आलम, युवा ब्लॉक अध्यक्ष मोनू ठाकुर व शक्ति सिंह के नेतृत्व मे सूजडू चुंगी चौकी पर धरना शुरू कर दिया।


इंस्पेक्टर डीके त्यागी धरना स्थल पर भाकियू के पदाधिकारियों से बातचीत करने पहुंचे, बातचीत में भाकियू व पुलिस प्रशासन ने बात मान ली । धरना स्थल पर कमल, कुलदीप सिरोही, कमल शर्मा, विजय राठी, विवेक त्यागी, मोहब्बत अली, रवि पाल, कपिल सिंह मुनाजर पहलवान, माजिद राना, नोशाद मलिक ,कपिल अंसारी, हाजी ग्यासूद्दीन आदि मौजूद रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर में बालक से कुकर्म के मामले में मंदिर के साधु को बीस साल कैद

मुजफ्फरनगर। 14 साल के बालक के साथ कुकर्म करने के मामले में  शिव मंदिर के साधु महाराज लोकेश नाथ को 20 वर्ष की सजा दस हजार रुपये का जुर्माना क...