रविवार, 20 सितंबर 2020

मुजफ्फरनगर के चार मृतक मजदूरों के परिवार को आर्थिक सहायता की मंडलायुक्त ने की संस्तुति

 


सहारनपुर। मण्डलायुक्त संजय कुमार ने तीतरों क्षेत्र में दुर्घटना में घायल मुजफ्फरनगर के मजदूरों के समुचित ईलाज के निर्देश दिए है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि घायलों के ईलाज में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि घायल मजदूरों को तब तक डिस्चार्ज न किया जाए जब तक पूर्ण रूप से स्वस्थ न हो जाए। उन्होंने मतृक मजदूरों के प्रति संवदेना व्यक्त की। उन्होंने मतृक मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री के राहत कोष से आर्थिक सहायता दिये जाने की संस्तुति शासन को भेजी है।


 कमिश्नर संजय कुमार ने आज जिला अस्पताल में पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेन्द्र अग्रवाल के साथ घायल मजदूरों का हाल जाना और दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये गये कि मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर उनके शव उनके ग्राम पीपलहेड़ा में उनके परिजनों को भेजे जाने की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं चिकित्सकों से घायल मजदूरों का हाल चाल लेने के बाद निर्देशित किया गया कि सभी घायल मजदूरों के ईलाज में कोई कसर बाकी न रखी जाए।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मण्डलायुक्त व डीआईजी को बताया कि दुर्घटना करने वाली गाड़ी को पकड़ लिया गया है तथा ड्राईवर की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीध्र ही ड्राईवर की भी गिरफ्तारी की जायेंगी। घायल मजदूरों ने अधिकारियों को बताया कि उनकी खड़ी गाड़ी में एक बड़ी ट्रक ने आकर टक्कर मार दी। जिससे यह घटना हुई है।


ज्ञातव्य है कि 19 सितम्बर, 2020 की रात्रि में जनपद मुजफ्फरनगर के ग्राम पीपलहेड़ा, थाना तितावी के रहने वाले करीब 35 मजदूर जालन्धर भट्टे पर मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। करीब 11 व 12 बजे रात्रि के मध्य थाना तितरों क्षेत्र में दुर्घटना हुई। मौके पर ही 3 लोगों की मृत्यु हो गई व एक मजदूर की ईलाज के दौरान मृत्यु हुई कुल 4 मजदूरों की मृत्यु हुई तथा 5 मजदूर घायल हुये। मृतकों के नामः 1- सोनू पुत्र चतरपाल, उम्र करीब 25 वर्ष, 2- विपिन पुत्र दरियाव सिंह, उम्र करीब 30 वर्ष, 3- लाला पुत्र कदरू, उम्र करीब 40 वर्ष, 4- नीटू पुत्र दरियाव सिंह, उम्र करीब 26 वर्ष, निवासीगण ग्राम पीपलहेडा, थाना तितावी, जिला मुजफ्फरनगर। एवं घायलों के नामः 1- दीपाशु पुत्र लाल्ला, उम्र करीब 20 वर्ष, 2- मिन्टू पुत्र नरपत, उम्र करीब 23 वर्ष, 3- बबीता पत्नी ऋषिपाल, उम्र करीब 45 वर्ष, 4- ऋषिपाल पुत्र उगर उम्र करीब 45 वर्ष, 5- अश्वनी पुत्र चतरपाल, उम्र करीब 23 वर्ष, निवासीगण ग्राम पीपलहेडा, थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर के रहने वाले है।


आज सुबह मण्डलायुक्त संजय कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक उपेन्द्र कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0 चनप्पा द्वारा जिला अस्पताल पहुॅंचकर उपचार चल रहे लोगों का हाल-चाल जाना और आवश्यक निर्देश दिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...