गुरुवार, 3 सितंबर 2020

बेकाबू ट्रक से कुचल कर तीन मजदूरों की मौत

बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धर्मसिंहपुर महराजगंज में संसारीपुर के पास एक ढाबे पर ट्रक चालक से हुए विवाद के बाद पैदल जा रहे पांच मजदूरों को महाराजगंज के करीब एक अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया । जिसमें तीन मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हर्रैया थानाध्यक्ष सर्वेश राय मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी कप्तानगंज भेजा। लल्लन (26) पुत्र तुलसीराम, गुड्डू (28) पुत्र जनकराम, कनिक राम (27) पुत्र छोटई की मौत हो गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पहाड पर आफत की बारिश, बादल फटा, पहाड दरका

नई दिल्ली। पहाड़ों पर लगातार बारिश से तबाही का खेल जारी है। कठुआ में सात लोगों की मौत हो गई।  हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने से 10 गाड़ियां द...