सोमवार, 3 अगस्त 2020

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद हुए सेल्फ आइसोलेट


नई दिल्ली। कोरोना वायरस  का कहर देश में जारी है। इसी बीच केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद सेल्फ आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने शनिवार शाम को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। हालांकि, प्रसाद में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है और वे प्रोटोकाल के तहत क्वारंटाइन हुए हैं। गौरतलब है कि रविवार शाम को गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी थी कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे इलाज के लिए गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
रविवार शाम गृह मंत्री ने स्वयं ट्वीट कर जानकारी दी कि वे कोरोना संक्रमित हो गए हैं। शाह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका निजी स्टाफ आइसोलेशन में चला गया है। वहीं केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो सेल्फ आइसोलेशन में हैं। उन्होंने ने भी गृह मंत्री से मुलाकात की थी। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वे प्रोटोकॉल के अनुसार सभी एहतियाती कदम उठाएंगे। 
पिछले कुछ दिनों में कई राजनेता और वीवीआइपी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। आज तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से कांग्रेस के सांसद कार्ति चिदंबरम कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले रविवार को गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा,तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित तथा उप्र भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए, वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण की संक्रमण के कारण मौत हो गई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। देश में कोरोना का कहर जारी है। अब तक 18 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 38 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में 52 हजार 972 मामले सामने आ गए हैं और 771 लोगों की मौत हुई है। 
 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...