सोमवार, 3 अगस्त 2020

करंट लगने पर 22 वर्षीय युवक की मौत


मुजफ्फरनगर । बिजली की हाईटेंशन लाइन से करंट लगने पर 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची पर परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।शामली जिले के थाना झिंझाना क्षेत्र के ग्राम मंगलपुर का निवासी22 वर्षीय युवक रोहित पुत्र शीशपाल अपने मामा के यहां तितावी क्षेत्र के सैदपुरा खुर्द मैं आया हुआ था। रोहित अपने मामा के घर पर छत पर सोया हुआ था। सुबह जब वह उठा तो छत के बिल्कुल निकट से जा रही 11000 की बिजली की एचटी लाइन का तार उसके लोहे के पलंग के पाएं को टच हो गया। तेज करंट लगने से रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक रोहित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि समाचार लिखे जाने तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नही दी गई है।पुलिस ने इस घटना को हादसा बताया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...