गुरुवार, 9 जुलाई 2020

 विकास दुबे का होगा कोरोना टेस्ट, चार्टेड प्लेन से जाएगा लखनऊ


उज्जैन ।   मध्य प्रदेश पुलिस से खबर है कि जल्द ही विकास दुबे को उज्जैन से इंदौर रवाना किया जाएगा। वहीं विकास दुबे की इस दौरान मेडिकल जांच भी की जाएगी, जिसमें कोरोना परीक्षण भी किया जाएगा। इसके अलावा एमपी पुलिस विकास दुबे की 6 दिन की हिस्ट्री भी खंगालेगी। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह कब उज्जैन पहुंचा? किसके संपर्क में आया? किसने शरण दी?  सूत्रों से पता चला है कि यूपी एसटीएफ चार्टर्ड प्लेन  से इंदौर  पहुंचेगी और प्लेन से ही विकास दुबे को अपने साथ लेकर जाएगी।
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि यूपी के कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर , 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे के उज्जैन में महाकाल मंदिर में खुद सरेंडर करने की घटना की उच्चस्तरीय जांच होना चाहिये।  इसमें किसी बड़ी सियाशी साजिश की बू आ रही है। इतने बड़े इनामी अपराधी के जिसको पुलिस रात-दिन खोज रही है, उसका कानपुर से सुरक्षित मध्यप्रदेश के उज्जैन तक आना और महाकाल मंदिर में प्रवेश करना और खघ्ुद चिल्ला-चिल्लाकर खुद को गिरफ्तार करवाना, कई संदेह को जन्म दे रहा है। किसी संरक्षण की और इशारा कर रहा है। इसकी जांच होना चाहिये।  


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...