गुरुवार, 9 जुलाई 2020

जुलाई में होगी आसमान में सितारों की बड़ी उथल पुथल


नई दिल्ली। जुलाई में आकाश में सितारों की बड़ी हलचल होने जा रही है। एक के बाद कई आकाशीय खूबसूरत घटनाएं देखने को मिलने वाली हैं, दरअसल आज से लेकर आने वाले कुछ दिनों में कुछ ग्रह धरती के बेहद करीब नजर आएंगे, जिन्हें नग्न आंखों से देखा जा सकता है। ये नजारा अद्भुत होगा। 
8 जुलाई को शुक्र ग्रह धरती के बेहद पास होगा इस दौरान आकाश में एक बल्ब जैसी रोशनी दिखाई पड़ने वाली है , जिसे आप आसानी से धरती से निहार पाएंगे, तो वहीं 12 जुलाई को चंद्रमा और मंगल एक दूसरे के बेहद करीब होंगे। तो वहीं 26 जुलाई को बुध ग्रह आसमान में क्षितिज से 17 डिग्री ऊपर होगा, जिसे आसानी से देखा जा सकेगा जबकि 14 जुलाई को पृथ्वी, सूर्य और सौर परिवार का सबसे बड़ा ग्रह यानी बृहस्पति एक सीध में नजर आएंगे, जो कि एक बेहद ही खूबसूरत नजारा होगा। तो वहीं 16 जुलाई को प्लूटो भी हरकत में होगा तो वहीं 21 जुलाई को शनि ग्रह धरती के बेहद करीब होगा,शनि को देखना भी काफी सुखद होगा, ऐसा संयोग काफी दुर्लभ ही होता है, खगोलविदों के लिए ये बहतु कुछ समझने का मौका होगा। 
कुछ खास बातें
शुक्र ग्रह का नामकरण प्रेम और सौंदर्य की रोमन देवी पर हुआ है।
मंगल सौरमंडल में सूर्य से चैथा ग्रह है, इसका धरातल लाल है जिस वजह से इसे लाल ग्रह के नाम से भी जाना जाता है।
बुध सौरमंडल के आठ ग्रहों में सबसे छोटा और सूर्य का सबसे निकटतम ग्रह है।
बृहस्पति सूर्य से 5वां और हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है।
रोमन सभ्यता ने अपने देवता जुपिटर के नाम पर इसका नाम रखा था।
यम या प्लूटो सौर मंडल का दुसरा सबसे बड़ा बौना ग्रह है।
प्लूटो को सौरमंडल का सबसे बाहरी ग्रह माना जाता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...