गुरुवार, 16 जुलाई 2020

डॉक्टर की लापरवाही से शिशु की मौत, हॉस्पिटल सील

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l नवजात शिशु की मौत के बाद अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम पर हंगामा, मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नर्सिंग होम को किया सील। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कच्ची सड़क पर स्थित स्काई नर्सिंग होम का मामला।महिला डाक्टर नर्सिंग होम से फरार हो गयी। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लम्बा बाजार निवासी रोहित कश्यप ने अपनी पत्नी अंजली को डिलीवरी के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मदीना चौक पर स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। गुरुवार सुबह महिला ने बच्चे को जन्म दिया। कुछ समय पश्चात ही नवजात की मौत हो गयी। परिजनों ने महिला डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। उन्होंने घटना की शिकायत सीएमओ कार्यालय पहुंचकर की। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल के बाद अस्पताल को सील कर दिया है। महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। परिजनों ने महिला डाक्टर पर अवैध रुप से अस्पताल संचालित करने का आरोप लगाया है। स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच पडताल करेगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुंडई का वीडियो : सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट

मेरठ। सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।  सूत्रों के अनुसार, मेरठ मे टोल प्लाजा पर से...