शनिवार, 13 जून 2020

सुबह आठ बजे तक खुलेंगी दूध डेरी और दवा की दुकाने

 टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l कल रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन पब्लिक जनता कर्फ्यू पूर्णतया लागू रहेगा  अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि दूध की डेरिया खोली जा सकती है l शाम को पूर्ण लॉक डाउन लागू रहेगा 


राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने फोन पर बताया कि दूध पर नहीं होगी पाबंदी सुबह-शाम खुलेगी डेयरी ।


सूचना विभाग ने देर रात बताया है कि कल प्रातः 8 बजे के बाद डेरी, मेडिकल स्टोर व अन्य आवश्यक सेवा सम्बन्धी सुविधायें पुर्णतया प्रतिबंधित रहेंगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

24 घंटे छापेमारी को रोकने के लिए एक करोड़ रुपये की रिश्वत

नकली दवा रैकेट केवल आगरा तक सीमित नहीं, 11 राज्यों में फैला आगरा . स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ ) और ड्रग विभाग ने उत्तर प्रदेश के आगरा में नक...