मंगलवार, 2 जून 2020

शिक्षिका का पति व बच्चे भी मिले कोरोना पाॅजिटिव


मुजफ्फरनगर। बीते दिनों दाल मंडी में कोरोना पाॅजिटिव पाई गई व्यापाारी परिवार की महिला के परिवार में तीन और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। इनमें उसका पति और दो बच्चे शामिल हैं। महिला व उसके परिजनों के पाॅजिटिव मिलने के बाद अब जिले में कुल सक्रिय कोरोना पाॅजिटिव की तादाद 54 हो गई है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने आज ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। इस तरह कुल पाॅजिटिव की तादद 54 हो गई है। आज परिजनों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली।


महिला के परिवार के करीब 11 सदस्यों समेत प्रथम संपर्क के 15 सदस्यों को प्रशासन ने उनके घर से हटाकर इंस्टीटयूशनल क्वारंटाइन सैंटर में भेज दिया था।यह अभी महादेव होटल में रखे गए थे। अभी तक यह स्पस्ट नही हुआ कि महिला किस  स्थान से कोरोना संक्रमित हुई।  प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए यह बड़ी चिंता का कारण हैं क्योंकि महिला की ट्रैवल्स हिस्ट्री भी ऐसी नही हैं कि वह कोरोना संक्रमित हो। इसी को लेकर अधिक सतर्कता करती जा रही है।
 दाल मंडी निवासी नगर के एक डिग्री काॅलेज में कार्यरत शिक्षिका के बाद उसके परिजनों के भी कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।  महिला और उसके परिवार के अन्य सदस्य को लगातार खांसी व बुखार बना हुआ था। यह कोरोना का लक्षण होता है। उसने सबसे पहले चैधरी चरण सिंह मार्किट में वरिष्ठ फिजीशियन डा.एमएल गर्ग को दिखाया। हालांकि वह करीब दस दिन पूर्व उन्हें दिखाने गई थी। महिला के खांसी बुखार के लक्षण देखकर उन्होंने कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी थी। इसके बाद महिला ने भगत सिंह रोड पर डा. अरूण अरोरा से भी अपने पुत्र के बुखार का उपचार कराया। इसके बाद वह अपने पुत्र को दिखाने के लिए सदर बाजार में डा. हेमंत कुमार के यहां भी गई। बताया जाता है कि उसे तीन दिन से तो तेज बुखार था इसलिए चिकित्सकों ने उसका कोरोना टेस्ट कराया। उसके कोरोना पाॅजिटिव आने से हडकंप मच गया।  इसके बाद उक्त तीनो नर्सिंग होम को क्वारंटाइन करने के साथ उक्त परिवार मंे काम करनेवाली महिला के परिजनों को क्वारंटाइन करने के साथ दाल मंडी के अनेक व्यापारियों सैंपिल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। अग्रवाल मार्किट में भी उक्त महिला एक मोबाइल की दुकान पर   मोबाइल खरीदने गई थी। मोबाइल की दुकान को भी फिलहाल सील किया गया है।


मुजफ्फरनगर जिले में कवाल गांव के छह और पॉजिटव मिले। कवाल में 15 लोग पहले पॉजिटिव मिल चुके हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...