शुक्रवार, 19 जून 2020

सीसीएसयू बची हुई मुख्य परीक्षा सहित सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जुलाई में जारी होगा

मेरठ। चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय ने बची हुई मुख्य परीक्षा सहित सेमेस्टर परीक्षाओं को कराने का फैसला लिया है। हालांकि दो पेपर के बीच छात्रों को छुट्टी नहीं मिलेगी। यानी छात्रों को निरंतर अपने पेपर देने होंगे।
जुलाई में विवि परीक्षा कार्यक्रम जारी करेगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ.अश्विनी कुमार ने कॉलेजों के प्राचार्य एवं निदेशकों को उक्त पत्र भेजते हुए स्टूडेंट से अपनी तैयारी पूरी करने को कहा है। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार छात्रों में परीक्षाओं को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। लेकिन विवि परीक्षाएं कराएगा। विवि के अनुसार कोविड-19 महामारी के चलते एक पेपर से दूसरे पेपर के बीच अंतर संभव नहीं होगा। यदि अंतर देना पड़ता है तो यह बेहद कम होगा। विवि ने छात्रों को तैयारी पूरी करते हुए जुलाई में कार्यक्रम जारी करने का दावा किया है। विवि में भी ना केवल मुख्य परीक्षाएं लंबित हैं बल्कि सम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी होनी हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...