रविवार, 21 जून 2020

पुलिस मुठभेड 01 शातिर गौ-तस्कर घायल अवस्था में गिरफ्तार

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l  थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड 01 शातिर गौ-तस्कर अभियुक्त को बेगराजपुर मेडिकल से अभिपुरा जाने वाले रास्ते से घायल/गिरफ्तार किया गया है। *अभियुक्त थाना मन्सूरपुर का हिस्टीशीटर(HS-22A) अपराधी है।*


 


*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-* 


*1.* ईरशाद पुत्र रफीक निवासी ग्राम संधावली थाना मन्सूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर। 


 


*बरामदगी-* 


*1.* 01 तमंचा मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर


*2.* 01 रास बछडा (जीवित)


*3.* गौकशी के उपकरण (दाव,छुरी आदि) 


*4.* 01 मोटरसाईकिल हीरो होण्डा बिना नम्बर


 


*नोट:-* गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का गौ-तस्कर अपराधी है जिसके विरुद्ध *गौकशी, गुण्डा अधि0, हत्या का प्रयास जैसी संगीन धाराओं में लगभग डेढ दर्जन अभियोग पंजीकृत है।* गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा 3/5/8 गौवध अधि0, 307 भादवि व 25/27 आयुद्ध अधि0 की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये जा रहे है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...