सोमवार, 15 जून 2020

PRV Of The Day से सुशोभित PRV पुलिसकर्मी को एसएसपी ने किया सम्मानित


टीआर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर l कंट्रोल रुम को सूचना मिली कि थानाक्षेत्र सिविल लाईन में पुत्र अपने पिता को जान से मारने की धमकी दे रहा है जिसके पास अवैध तमंचा भी है। सूचना पर PRV-4149(2W) द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार कर थाना सिविल लाईन पुलिस के सुपुर्द किया गया।


PRV-4149(2W) द्वारा त्वरित कार्यवाही करने तथा अभियुक्त को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार करने का सराहनीय कार्य किया गया जिसके सम्बन्ध में आज दिनांक 15.06.2020 को एसएसपी अभिषेक यादव  द्वारा आरक्षी 165 मनोज कुमार व हो0गार्ड 0272 विकुल कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा की गयी।


 


     


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

24 घंटे छापेमारी को रोकने के लिए एक करोड़ रुपये की रिश्वत

नकली दवा रैकेट केवल आगरा तक सीमित नहीं, 11 राज्यों में फैला आगरा . स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ ) और ड्रग विभाग ने उत्तर प्रदेश के आगरा में नक...