सोमवार, 15 जून 2020

नम आंखों के बीच सुशांत को अंतिम विदाई


मुंबई. एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्‍कार मुंबई के व‍िले पार्ले स्‍थित शमशान घाट में कर दिया गया. सुशांत ने रविवार को आत्महत्या कर ली थी. उनका शव मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला था. महज 34 साल की उम्र में सुशांत ने इस दुन‍िया को अलविदा कह द‍िया. बेटे को अंतिम विदाई देने के लिए सुशांत के पिता और परिवार के अन्य सदस्य दोपहर में मुंबई पहुंचे थे. विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में सुशांत को अंतिम विदाई दी गई.


कोरोना वायरस की वजह से सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सके. एक्टर के पिता के अलावा सिर्फ कुछ और करीबी ही साथ थे. 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...