रविवार, 14 जून 2020

मंसूरपुर में युवक के कोरोंना पॉजिटिव मिलने के बाद गाँव में दहशत

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l मंसूरपुर के युवक की स्वास्थ्य जांच कोरोना पोजेटिव आने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। गांव मंसूरपुर निवासी करीब 40 वर्षीय युवक जानसठ रोड पर एक पेपर मिल में काम करता है।कई दिन से उसकी तबीयत खराब चल रही थी।12 जून को उसने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया था जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया।इस सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, स्वास्थ्य विभाग टीम उसे अपने साथ ले गई थी। ग्राम प्रधान तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त युवक का पूरा मोहल्ला बल्लियां लगाकर सील कर दिया है।गांव में दहशत का माहौल देखा गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

24 घंटे छापेमारी को रोकने के लिए एक करोड़ रुपये की रिश्वत

नकली दवा रैकेट केवल आगरा तक सीमित नहीं, 11 राज्यों में फैला आगरा . स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ ) और ड्रग विभाग ने उत्तर प्रदेश के आगरा में नक...