बुधवार, 17 जून 2020

लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट से गूंजा चीन सीमा क्षेत्र

शिमला. चीन और लद्दाख से सटे हिमाचल के दो जिलों में अलर्ट के बाद मंगलवार देर रात को हमीरपुर, मंडी, कुल्लू और लाहौल के आसमान में लडा़कू विमानों की गड़गड़ाहट सुनाई दी. रात 11 बजकर 15 मिनट पहली बार लडा़कू विमानों की आवाज सुनाई दी गई है. इसके बाद आधी रात को 12 बजकर पंद्रह मिनट फाइटर उड़ने की जोरदार आसमान में गूंजी.


स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा कि आसमान में फाइटर जेट उड़े हैं और उन्होंने आवाजें सुनी हैं. इसी तरह रात 1 बजकर 40 मिनट और बुधवार सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर भी फाइटर जेट हिमाचल के एयरस्पेस से गुजरा है. हालांकि, किसी ने विमानों के उड़ने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.


बता दें कि हिमाचल में लाहौल और किन्नौर में भारत और चीन की सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है. भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प के बीच हिमाचल के किन्नौर और लाहौल स्पीति में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. पुलिस मुख्यालय की ओर से दोनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अतिरिक्त सावधानी व एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि दोनों जिलों में आबादी वाले सीमांत क्षेत्रों में खास निगरानी के आदेश दिए गए हैं, साथ ही खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क रहने और हर छोटी सूचना से मुख्यालय को अवगत कराने के लिए कहा गया है.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...