सोमवार, 15 जून 2020

कोरोना पॉजिटिव महिला की मेरठ में मौत, मुजफ्फरनगर के एक हॉस्पिटल से की गई थी रेफर

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर । कोरोना पॉजिटिव शामली की एक महिला की मेरठ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई । महिला को डिलीवरी के लिए मुजफ्फरनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान ही उसको कोरोना की पुष्टि हुई ओर हालत बिगड़ने के बाद पीड़िता को गत दिवस मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहाँ उपचार के दौरान सोमवार को महिला ने दम तौड़ दिया।


मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शामली के जाबियन मोहल्ले की रहने वाली 35 वर्षीया महिला को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से वेंटिलेटर पर रखकर मेडिकल कॉलेज मेरठ भेजा गया था। यह 14 जून की सुबह 5:30 बजे मेडिकल कॉलेज मेरठ पहुंची थी। उनकी स्थिति आते समय ही बहुत नाजुक थी।उनके दोनों फेफड़ों में कोविड-19 वायरस का खतरनाक निमोनिया हो गया था। डॉक्टरों के पूरे प्रयास के बावजूद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका। 15 जून को सुबह 10: 10 बजे उनकी मृत्यु हो गई।


शामली जनपद में कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत का यह पहला मामला है जिससे हड़कंप मचा हुआ है उधर जिलाधिकारी जगजीत कौर का कहना है कि थाना भवन निवासी मृतक महिला 2 तारीख को डिलीवरी के लिए मुजफ्फरनगर के अस्पताल में भर्ती हुई थी। वही उसका तभी से उपचार चल रहा था और हालत बिगड़ने के बाद गत दिवस उसे मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान महिला के मौत हो जाने की जानकारी मिली है। डीएम के अनुसार महिला करीब दो सप्ताह से मुजफ्फरनगर में अस्पताल मे भर्ती रहकर उपचार करा रही थी इस दौरान वहीं वह संक्रमित हुई होगी। और हालात खराब होने पर मुज़फ्फरनगर से ही उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...