सोमवार, 15 जून 2020

कश्मीर में महिला सरपंच का अपहरण

श्री नगर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में महिला सरपंच का आतंकवादियों द्वारा अपहरण करने का मामला सामने आया है. महिला सरपंच का नाम जाहिदा है और आतंकियों ने महिला को किडनैप करने के बाद उसका एक वीडियो बनाया था. वीडियो में जाहिदा से बुलवाया गया था कि वह अपने पद से इस्तीफा देंगी. वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद महिला सरपंच को छोड़ दिया गया.


जम्मू-कश्मीर में किसी गांव के सरपंच के साथ पहली बार ऐसा नहीं हो रहा है. इससे पहले अनंतनाग जिले में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी. लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

24 घंटे छापेमारी को रोकने के लिए एक करोड़ रुपये की रिश्वत

नकली दवा रैकेट केवल आगरा तक सीमित नहीं, 11 राज्यों में फैला आगरा . स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ ) और ड्रग विभाग ने उत्तर प्रदेश के आगरा में नक...