शुक्रवार, 5 जून 2020

कार की टक्कर से बाइक सवार पति की मौत, पत्नी गंभीर


टीआर ब्यूरों l 


मुजफ्फरनगर।खतौली में  हाईवे पर हुआ एक्सीडेंट में पति की मौत पत्नी घायल  हो गई


प्राप्त जानकारी के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-58 के भैंसी कट पर हुई बाइक और कार की भिड़न्त में खालापार मुजफ्फरनगर के निवासी फैजान पुत्र सुलेमान बाइक सवार दंपत्ति हादसे का शिकार हुए हैl इस दुर्घटना में पति की मौत हो गई और पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई l 


महिला को गंभीरावस्था के चलते  हायर सेंटर रैफर किया गया l सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया l 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...