शुक्रवार, 19 जून 2020

जिले में आज कोरोना का चौका, एक की मौत

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l  आज फिर चला कोराना का चक्र. जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिनमें से एक साउथ सिविल लाइन मुजफ्फरनगर दो रामपुरी तथा एक थाना जानसठ क्षेत्र के गांव एक I खुजेड़ा का निवासी है. इन सभी में सिविल लाइंस में पाए गए कोरोना पॉजिटिव की डायलिसिस के दौरान पहले से ही मौत हो चुकी है. आज आई 121 सैम्पल में 4 पॉजिटिव मिले हैं. राहत की खबर है कि तीन ठीक भी हुए हैं एक पॉजिटिव जानसठ के खुजेडा गांव का है, जो गाजियाबाद से आया था.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...