सोमवार, 15 जून 2020

इन जिलों में होगी बारिश



लखनऊ. आसपास के जिले  आंधी और गरज चमक के साथ बारिश तरबतर होंगे. लखनऊ, सीतापुर, हरदोई और बाराबंकी में बारिश पड़ेगी. रुहेलखंड की बात करें तो पीलीभीत और बरेली में बारिश का अनुमान है. इसके अलावा तराई के जिलों में बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती शामिल है, जहां बारिश का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और रामपुर में भी बारिश की संभावना है. इसके अलावा गोंडा में भी आज दोपहर तक बारिश हो सकती है. इन जिलों में बारिश के साथ तेज हवा के झोंके भी चलेंगे. बता दें कि पिछले हफ्ते भर से गर्मी से तो नहीं लेकिन उमस से बहुत मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं. अब बारिश होने से लोगों को राहत मिल सकेगी.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

24 घंटे छापेमारी को रोकने के लिए एक करोड़ रुपये की रिश्वत

नकली दवा रैकेट केवल आगरा तक सीमित नहीं, 11 राज्यों में फैला आगरा . स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ ) और ड्रग विभाग ने उत्तर प्रदेश के आगरा में नक...